संदेश

जून, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पिता का प्यार

"पापा पापा !मेरा रिजल्ट आ गया।मैं पास हो गया।" सुरेश ने चहकते हुए कहा।इतने में रसोईघर से मम्मी भी कमरे में आ गई और खुश होते हुए बोली -"अरे सच में बेटा!देखो जी मैं न कहती थी कि मेरा बेटा पास हो जाएगा।आप तो नाहक ही उसे डांटते रहते थे।" "मैं क्या उसका दुश्मन थोड़े ही हूं।बस दोस्तों के साथ घूमते फिरते गलत संगत में न पड़ जाए इसीलिए डांटता था। चलो पास हो गये बहुत अच्छा है।अब मेरे साथ दुकान में हाथ बंटाना।" पापा ने कहा। "क्यूं पापा मुझे अभी आगे कालेज जाकर पढ़ाई करनी है।" सुरेश ने उत्सुकता से कहा। पापा थोड़ा गम्भीर होकर बोले- "नहीं बेटा !तुम्हारे कालेज की फीस मैं नहीं भर पाऊंगा।" "अरे ये क्या बोल रहे हो एक ही तो बेटा है हमारा।उसकी भी फीस तुम्हें भारी पड़ रही है।" मां ने तमतमाते हुए कहा। "देखो मेरी कमाई से गृहस्थी ही चल जाए यही बहुत है। कालेज की मोटी फीस मैं कहां से भर पाऊंगा।" पिता जी ने लाचारी दिखाई। तीनों में इस बात को लेकर काफी बहस हुई। "अगर तुम्हें आगे पढ़ना ही है तो नीचे जो दुकान बंद पड़ी है उसे ही खोल लो जो कमाई

उड़ने को आसमान

चित्र
नन्हीं सी चिड़िया निकली अपने घोंसले से उड़ने को पंख पसार छूने को आसमान महसूस करने हवा की खुशबू देखने दुनिया के रंग चुगनें दाने के कन फुदक रही घोंसले के बाहर  उम्मीदों के पंख लगाकर उड़ती गिरती गिरती उड़ती कभी हवा से बातें करती कभी लुढ़ककर नीचे आती सपनों की दुनिया से बाहर फिर कोशिश कर ऊपर जाती नीचे ऊपर ऊपर नीचे बारम्बार पंख फैलाती कभी सोचती मैं खो जाऊं नीले नीले मुक्त गगन में

वेदना

चित्र
आंँखों से बहते अश्रुकण बिन बोले सब कुछ कह जाते मिट जाते हिय के शूल सब संताप अश्रु संग बह जाते वेदना की तीव्रतम धारा में मन मैल सभी के धुल जाते खिल जाते प्रेम के पुष्पकण मन बगिया व्याकुल महकाते अलौकिक अपनी आभा से जीवन का नव पथ दिखलाते